शूटर्स पर बनी पहली फिल्म

Review: देसी कट्टों और शूटर्स पर बनी पहली हिंदी फिल्म

आनंद कुमार की फिल्म 'देसी कट्टे' में अनेक विषयों को एक ही कहानी में पिरोने की असफल कोशिश की गई है. जहां तक कहानी की बात है यह दो ऐसे दोस्तों- जय भानुशाली और अखिल कपूर की कहानी है जो शार्प शूटर हैं और अंडर्वल्ड के बादशाह बनना चाहते हैं. वे दोनों आशुतोष राणा के लिये काम करते हैं. उसी दौरान इनकी जिंदगी में खेल की दुनिया के सुनील शेट्टी आते हैं जो शूटिंग कोच हैं. वे इन दोनों को समझाते हैं कि अगर तुम यही शूटिंग देश के लिए करो तो देश के साथ-साथ तु म्हारा भी नाम होगा. अपनी प्रेमिका साशा आगा और सुनील के समझाने पर जय उनके साथ हो जाता है लेकिन अखिल का सपना अंडर्वल्ड का बहुत बड़ा डॉन बनना है. बाद में वह टॉप का डॉन बनता है और दूसरा ओलंपिक में मैडल लाता है. बेशक दोनों अलग-अलग फील्ड के महारथी बनते हैं लेकिन उनकी दोस्ती पर आंच नहीं आती.

 
 
Don't Miss