'दंगल' गर्ल के समर्थन में उतरा बॉलीवुड

बाद में जायरा ने माफीनामा हटा दिया और एक स्पष्टीकरण पोस्ट किया. लेकिन, अभिनेत्री ने बाद में इसे भी हटा दिया. अब हटाए जा चुके स्पष्टीकरण में जायरा ने कहा था, 'अपनी आखिरी पोस्ट के बारे में कहना चाहूंगी कि पता नहीं यह क्यों इतना बड़ा मुद्दा बन गया. मैं सिर्फ यह कहना चाह रही थी कि मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती, और अचानक यह बात नेशनल न्यूज बन गई. मैं बार-बार कह रही हूं कि मुझे किसी ने कुछ भी करने के लिए बाध्य नहीं किया है'.

 
 
Don't Miss