कितनी शांत थी मौत की चादर में लिपटी साधना

कितनी शांत थी मौत की चादर में लिपटी साधना, देखिए आखिरी वक्त की तस्वींरें..

उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में ‘मेरे म‍हबूब’, ‘आरजू’, ‘एक फूल दो माली’ ‘हम दोनों’, ‘असली नकली’ और ‘वक्‍त’ जैसी फिल्‍में शामिल है. उनपर फिल्‍माया गाना ‘झूमका गिरा रे…’ आज भी खासा चर्चित है. उनकी एक्टिंग और उनके भाव-भंगिमा ने दर्शकों को आकर्षित किया.उन्‍होंने राजेंद्र कुमार, सुनील दत्‍त, देवानंद और मनोज कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

 
 
Don't Miss