- पहला पन्ना
- फिल्म
- बॉलीवुड सितारों ने अपने स्कूली दिनों को किया याद

इमरान हाशमी, अजरुन रामपाल, कार्तिक आर्या और शिल्पा शेट्टी जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने शिक्षक दिवस से पूर्व अपने स्कूली दिनों का याद किया. बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान ने माना कि उनकी एक शिक्षिका पर उनका दिल आ गया था. इमरान ने बताया, ‘जब मैं तीसरी या चौथी कक्षा में था तो एक शिक्षिका के प्रति मेरे मन में आकषर्ण पैदा हो गया था लेकिन मेरे सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक थे मेरे मैथ के प्रोफेसर, जो वास्तव में कड़ी मेहनत करते थे. वह मेरे ट्यूशन टीचर भी थे और सुबह 4:30 बजे से कक्षाएं लेनी शुरू कर देते थे. उतनी जल्दी जागने के बारे में कल्पना कीजिये.’ रामपाल के साथ स्थिति विपरीत थी. बकौल फिल्म स्टार, ‘मैं अच्छे और शरारती रूप में भी अपने शिक्षक का पसंदीदा छात्र था. मुझे लगता है कि उनके मन में मेरे प्रति आकषर्ण था. मैं मुश्किल से निकलना जानता था.’ =
Don't Miss