- पहला पन्ना
- फिल्म
- PICS:सलमान रिहा होकर पहुंचे घर

न्यायमूर्ति अभय थिप्से ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सलमान की सजा पर रोक लगा दी. अदालत ने सलमान को निचली अदालत के समक्ष समर्पण करने, 25 हजार रुपये का ताजा जमानत मुचलका भरने और अपना पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति थिप्से ने कहा जब किसी के अधिकारों पर निर्णय लिया जा रहा है तो ऐसे में हमें किसी को जेल में रखने में खुशी नहीं हो सकती.’’ सलमान को आज निचली अदालत के समक्ष ताजा मुचलका भरना होगा.
Don't Miss