इन बॉलीवुड हसीनाओं का विदेशी छोरों पर आया दिल

इन बॉलीवुड हसीनाओं का विदेशी छोरों पर आया दिल

बॉलीवुड में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री और मिस इंडिया सेलिना जेटली को भी उनका प्यार सरहद पार मिला था। सेलिना ने साल 2011 में बिज़नेसमैन पीटर हाग से शादी की है। दुबई में सेलिना पहली बार पीटर हॉग से मिली थीं। इस मुलाक़ात के बाद पीटर हॉग सेलिना के परिवार से मिलने के लिए इंडिया आए थे और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली। ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन पीटर हॉग दुबई और सिंगापुर में होटल्स चेन के मालिक हैं। सेलिना दो जुड़वा बच्चों की मां भी हैं। सेलिना ने 2003 में जानशीं से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।

 
 
Don't Miss