बॉलीवुड की बहुचर्चित शादियां

बॉलीवुड की चर्चित शादियां

रणधीर कपूर और बबीता, राजबब्बर और नादिरा, राजबब्बर और स्मिता पाटिल जैसे कई जोड़े हैं जिन्हे साथ काम करते हुए प्यार हो गया और फिर शादी के खूबसूरत बंधन में बंध गए. धम्रेद्र का विवाह प्रकाश कौर के साथ हुआ लेकिन फिल्मों में काम करते- करते धम्रेद्र और हेमामालिनी आपस में प्यार कर बैठे. फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया. कई समस्याएं आई पर अंत में दोनों को उनका प्यार मिल गया. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी भी बहुत मशहूर हुई थी. फिल्मों में काम करते-करते दोनों को प्यार हो गया. फिर दोनों साथ ही साथ फिल्मों में काम करने का मौका तलाशने लगे और कुछ समय बाद शादी कर ली. कहा जाता है कि शादी के समय नीतू सिंह बेहोश हो गई थी और ऋषि कपूर को भी चक्कर आ गए. ये जोड़ियां तो खैर जमी जमाई होने के साथ-साथ चर्चित जोड़ियां रही हैं. लेकिन, हाल के जमाने की बात करें तो अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, अजय देवगन और काजोल, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बाद अब सैफ अली खान और करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और ऐर्या राय, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा आदि इन ढेर सारे नामी जोड़ों के अलावा और भी बहुत सारी जोड़ियां हैं जो हमारे सिनेमा में जिंदगी के कई पड़ावों को पार करते हुए साथ-साथ चलते हुए सफलता के शिखर पर मौजूद हैं. कहते हैं कि साथ चलने का मतलब होता है. हमारी जिंदगी और सपनों का भी साथ -साथ चलना. कभी हम किसी और की जिंदगी में सपने बनकर चलते हैं तो कोई किसी और के सपने में साथ जिंदगी की तरह पलता है. इसी चलने और पलने के साथ फलने-फूलने के बीच जो रिश्ता सम्मान पा लेता ले, तो वह और मजबूत हो जाता है. और अगर ये मजबूती दोनों तरफ से बराबरी की हो तो फिर मन उड़ने लगता है. ख्वाब की तरह, जिसमें पीछा करते हुए वे दोनों चाहे कितनी दूर निकल जाएं उसे पकड़ नहीं पाते लेकिन पकड़ा-पकड़ी की इस लंबी दौड़ में जमाना उन्हें देखता रहता है. मगर उन दोनों को पता ही नहीं चलता कि वे कब एक हो गए और बाकी सब पीछे छूट गया. अगर नहीं छूटता है तो वह है प्यार से जुड़ा एक बंधन जो दोनों को ही जिंदगी में पहली बार में ही किसी अचानक किसी सुगंध की तरह जुड़ गया होता है. जुड़ाव के इसी अक्स का नाम है शादी जो हमारा सिनेमा हमारा बनकर बेहतरी से समझाता है और समझाने की जुगत में सिनेमा के लोग भी शादीशुदा जोड़ियों में कब तब्दील हो जाते हैं, यह अक्सर उन्हें भी पता नहीं चलता.

 
 
Don't Miss