- पहला पन्ना
- फिल्म
- एक्सीडेंट ने बर्बाद कर दी थी साधना की जिंदगी

सभी सहेलियाँ आंखें गड़ाकर फ़िल्म देखने लगीं. लेकिन गाना समाप्त हो गया और वे कहीं भी नज़र नहीं आईं. तभी सहेलियों ने पूछा, अरे तू तो कहीं भी नज़र ही नहीं आई. साधना की आंखें उनकी बात सुनकर डबडबा गईं. उन्हें क्या पता था कि फ़िल्म के संपादन में राजकपूर उनके चेहरे को काट देंगे. लेकिन यह एक संयोग ही कहा जायेगा कि जिस राजकपूर ने साधना को उनकी पहली फ़िल्म में आंसू दिए थे, उन्होंने आठ साल बाद उनके साथ 'दूल्हा दुल्हन' में हीरो का रोल निभाया.
Don't Miss