ट्रेनों में टॉफियां बेचा करते थे महमूद

B

इसी दौरान महमूद को ए भी एम के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'मिस मैरी' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया. लेकिन एबीएम बैनर ने महमूद को स्क्रीन टेस्ट में फेल कर दिया. महमूद के बारे में एबीएम की राय कुछ इस तरह की थी कि वह ना कभी अभिनय कर सकते है ना ही अभिनेता बन सकते है. बाद के दिनों में एमबीएम बैनर की महमूद के बारे में न सिर्फ राय बदली साथ ही उन्होंने महमूद को लेकर बतौर अभिनेता 'मैं सुदर हूं' का निर्माण भी किया.

 
 
Don't Miss