ट्रेनों में टॉफियां बेचा करते थे महमूद

B

वर्ष 1970 मे प्रदर्शित फिल्म हमजोली में महमूद के अभिनय के विविध रूप दर्शकों को देखने को मिले. इस फिल्म में महमूद ने तिहरी भूमिका निभायी और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. महमूद ने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया. महमूद ने कई फिल्मों मे अपने पार्श्वगायन से भी श्रोताओं को अपना दीवाना बनाया. महमूद को अपने सिने कैरियर मे तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अपने पांच दशक से लंबे सिने कैरियर में करीब 300 फिल्मों में अपने अभिनय किया. महमूद 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गये.

 
 
Don't Miss