- पहला पन्ना
- फिल्म
- पूनम के दीवाने थे शत्रुघ्न सिन्हा

राम सिन्हा अपने छोटे भाई का प्रस्ताव लेकर पूनम की मां से मिलने के लिए उनके घर गए. राम की बात सुनते ही पूनम की मां भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां वह लड़का, वह भी चोर की एक्टिंग करता है. वह मेरी बेटी से कैसे शादी करेगा. लेकिन बाद में इन दोनों ने अपनी तरह से बात की और फिर दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई.
Don't Miss