ये है रफी की जिंदगी की दिलचस्प कहानी

B

आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी को प्लेबैक गायन करने की प्रेरणा एक फकीर से मिली थी...और बडे़ भाई ने उनके मन में संगीत प्रेम को पहचाना. मृदु स्वाभाव के मोहम्मद रफी की एक बार सुरों की मल्लिका लता मंगेश्कर से अनबन हो गई थी. हालांकि दोनों ने साथ-साथ सैंकड़ों गाने गाए हैं. गाने की रॉयल्टी को लेकर दोनों में अनबन हुई थी. जहां लता मंगेशकर गानों पर रायल्टी की पक्षधर थी तो वहीं रफी इसके पक्ष में नहीं थी.

 
 
Don't Miss