- पहला पन्ना
- फिल्म
- बिग बी का काम के प्रति समर्पण प्रेरणादायी है : मानव कौल

उन्होंने एक एटीएस अधिकारी की भूमिका अदा की है. मानव ने फरहान के बारे में कहा, ‘‘फरहान एक ईमानदार अभिनेता हैं. वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और उनके साथ काम करना सच में आनंदित करने वाला है. फिल्म में मेरे ज्यादातर दृश्य फरहान के साथ हैं. वह किसी के काम में दखल नहीं देते और निर्देशक के अनुसार काम करते हैं.’’ विजय नाम्बियार निर्देशित यह फिल्म आठ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है.
Don't Miss