- पहला पन्ना
- फिल्म
- हैप्पी बर्थ डे करीना

वर्ष 2006 में करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म "ओंकारा" प्रदर्शित हुयी। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ओंकारा में करीना को उनके दमदार अभिनय के लिये फिल्मफेयर की ओर से क्रिटिक्स अवार्ड द्वारा गया। इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म "डॉन" में करीना कपूर ने कैमियो किया। इस फिल्म में करीना ने हेलन के सुपरहिट गाने "ये मेरा दिल यार का दीवाना" पर डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Don't Miss