'परिवार के अलावा सिर्फ करण मुझे अच्छी तरह समझता है'

परिवार के अलावा सिर्फ करण मुझे अच्छी तरह समझता है: शाहरूख खान

करण की यह किताब खबरों में है जिसमें उन्होंने अपनी करीबी दोस्त काजोल के साथ संबंधों में आयी खटास, शाहरूख के साथ रिश्तों में आये उतार-चढ़ाव और अपनी फिल्मों को अक्सर मिले अभिजात्य वर्ग के तमगे के बारे में बताया है. इस किताब की सह लेखक पूनम सक्सेना हैं. इस मौके पर आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शकुन बत्रा, अयान मुखर्जी समेत करण के कई करीबी दोस्त मौजूद थे. इस किताब में 44 वर्षीय करण ने दक्षिण मुंबई के फिल्मी परिवार में परवरिश और इंडस्ट्री में आने को लेकर अपनी शुरआती हिचक के बारे में विस्तार से बताया है.

 
 
Don't Miss