'बेगम जान' का First Look जारी, ऐसी दिखीं विद्या

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द फिल्म 'बेगम जान' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फोटो में विद्या के साथ-साथ गौहर खान भी नजर आ रही है. फोटो में विद्या चारपाई पर लेटी हुक्का गुढ़गुढ़ाती दिख रही है. इस लुक को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में उनकी बाकी फिल्मों की तरह जबरदस्त पर्फोर्मेंस देखने को मिल सकती है. फोटो में भले ही गौहर सपोर्टिंग रोल में हों, लेकिन फोटो में उनके लुक को भी आप इग्नोर नहीं कर सकते. विद्या को शायद ही आपने इस लुक में देखा होगा. आगे जानें विद्या की फिल्म 'बेगम जान' से जुड़ी कुछ अहम बातें...

 
 
Don't Miss