- पहला पन्ना
- फिल्म
- साथ आईं लता, आशा

अपनी आवाज की कशिश के लिए विख्यात आशा भोंसले अब तक सिने जगत को 12 हजार से अधिक दिलकश और मदहोश करने वाले गीत दे चुकी हैं. हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी अनेक गीत गाए हैं. 8 सितम्बर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली गांव में जन्मी आशा भोंसले के पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर मराठी रंगमंच से जुडे हुए थे. आशा भोंसले ने अपना पहला गीत 1948 में सावन आया फिल्म चुनरिया में गाया.
Don't Miss