बॉलीवुड में काम नहीं मिलता तो खाना बनाती

B

8 सितंबर 1933 में जन्‍मीं आशा भोसले को लोग प्‍यार और रेस्‍पेक्‍ट से आशाजी भी कहते हैं. आइए जानते उनके बारे में उनके बारे में कुछ छोटी छोटी बातें. महाराष्ट्र के सांगली गांव में जन्मी आशा भोंसले के पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर मराठी रंगमंच से जुडे हुए थे. नौ वर्ष की छोटी उम्र में ही आशा के सिर से पिता का साया उठ गया और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी को उठाने के लिए आशा और उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने फिल्मों में अभिनय के साथ साथ गाना भी शुरू कर दिया. आशा भोंसले ने अपना पहला गीत वर्ष 1948 में सावन आया फिल्म चुनरिया में गाया. सोलह वर्ष की उम्र मे अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध जाकर आशा ने अपनी उम्र से काफी बड़े गणपत राव भोंसले से शादी कर ली. उनकी वह शादी ज्यादा सफल नही रही और अंतत: उन्हे मुंबई से वापस अपने घर पुणे आना पड़ा. अपनी दिलकाश आवाज के लिए मशहूर आशा भोंसले का आज जन्मदिन है. 8 सितंबर, 1933 को महाराष्ट्र के सांगली गांव में जन्मी आशा भोंसले के पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर मराठी रंगमंच से जुड़े हुए थे.

 
 
Don't Miss