अक्षय की तंदुरूस्ती का राज है 'टहलना'

अक्षय की तंदुरूस्ती का राज है

मुंबई से दिल्ली तक यह 33 दिनों का ‘वॉकथन’ होगा जिसका मनीष रावत, संदीप कुमार, गुरमीत सिंह और खुशबीर कौर जैसे भारतीय ओलंपिक वॉकर नेतृत्व करेंगे. इसके तहत मुबंई से दिल्ली तक 1600 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह पुणे, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर सहित 15 शहरों से गुजरेगी . यह 14 फरवरी को दिल्ली में संपन्न होगा.

 
 
Don't Miss