60 सालों के बाद बांबे टॉकीज बना रहा है बायोपिक

 60 सालों के बाद बांबे टॉकीज बना रहा

भारतीय सिनेमा का मशहूर बांबे टॉकीज छह दशक के लंबे अंतराल के बाद फिर खुलने जा रहा है और साथ ही यह प्रोडक्शन हाउस स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद पर बायोपिक बनाने की तैयारी में जुट गया है. इस स्टूडियो के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. मनोज दुबे ने बताया कि फिल्मकार हिमांशु राय और महान अभिनेत्री देविका रानी द्वारा 1934 में स्थापित यह स्टूडियो ‘राष्ट्रपुत्र: द कमांडर ऑफ सर्जिकल स्ट्राइक्स’ नामक बायोपिक लेकर जल्द आ रहा है. बांबे टॉकीज नाम से लोकप्रिय बना यह स्टूडियो 1954 में बंद हो गया था. दुबे बांबे टॉकीज के सह मालिक राजनारायण दुबे के परिवार के सदस्य हैं.

 
 
Don't Miss