मैं अभी भी बॉलीवुड में ‘बाहरी व्यक्ति‘ : अदिति हैदरी

मैं अभी भी बॉलीवुड में ‘बाहरी व्यक्ति‘ : अदिति हैदरी

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी ने कहा है कि कि उन्हें अभी भी बालीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस होता हैं. अदिती राव हैदरी को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये छह साल हो गये हैं. अदिति ने बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनाई है उनके परिवार का दूर दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है. अदिति राव हैदरी ने कहा, ‘‘मैं कई मायनों में अभी भी बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं. जैसे सोशल मीडिया पर मुझे लगता है कि औरों की तरह मेरा कोई सहयोगी नहीं है.जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करती हूं तो कुछ लोग मेरा समर्थन करते हैं जो बेहद अच्छा है. लेकिन औरों के पास उनके भाई बहन, दोस्त, अंकल, आंटी का समर्थन होता है.’’ अदिती ने कहा कि उन्हें अपने सहयोगियों को किसी भी काम के लिए बस एक संदेश भेजना होता है और वे उनके समर्थन में सामने आ जाते हैं जो स्वभाविक भी है इसलिए मुझे कभी इस बात पर गुस्सा भी नहीं आता. अदिती ने कहा ‘‘मुझे पता है कि लंबे समय के लिए ये आपके पक्ष में काम भी नहीं करता लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में यह आवश्यक भी है. उन्होंने कहा कि बिना किसी बडे अभिनेता के सहयोग और बिना किसी प्रोडक्शन हाउस के सहारे उन्होंने खुद कडी मेहनत के दम पर फिल्मों में काम पाया है.’’

 
 
Don't Miss