नये कलाकारों का रहा साल 2015

Photos: नये कलाकारों का रहा साल 2015

अनुष्का शर्मा ने फिल्म एनएच 10 के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा. एनएच 10 में अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली. इन सबके साथ ही कई नवोदित निर्देशकों ने भी इस वर्ष बॉलीवुड में दस्तक दी. अरबाज खान निर्मित फिल्म डॉली की डोली से अभिषेक डोगरा, हवाईजादा से विभु पुरी, खामोशियां से करण दर्रा और रॉय से विक्रमजीत सिंह ने बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत की. इसी तरह तेवर से अमित शर्मा, गब्बर इज बैक से क्रिश और क्रेजी कुक्कड़ फैमिली से रितेश मेनन भी दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश की. दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक क्रिश ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म गब्बर से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की. संजय लीला भंसाली निर्मित गब्बर वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म रामना की रिमेक है. गब्बर में अक्षय कुमार और श्रुति हसन ने मुख्य भूमिका निभायी है. गब्बर इज बैक इस वर्ष की कामयाब फिल्मों में शुमार की गयी. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म तेवर वर्ष 2003 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ओकाडू की रिमेक है. फिल्म में अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज वाजपेयी की अहम भूमिका है. तेवर में अर्जुन कबड्डी खिलाड़ी जबकि मनोज वाजपेयी बाहुबली की भूमिका में नजर आयें लेकिन फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला. अभिषेक डोगरा के निर्देशन में बनी फिल्म डॉली की डोली में सोनम कपूर और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभायी हैं. अरबाज खान निर्मित इस फिल्म में सोनम कपूर ने ठग की भूमिका निभायी. फिल्म कोई कमाल नही दिखा सकी. विक्रमजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म रॉय में रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल की मुख्य भूमिकायें निभायी हैं. इस फिल्म में जैकलीन दोहरी भूमिका में नजर आयी. फिल्म को टिकट खिड़की औसत सफलता ही मिल सकी. वहीं विभु पुरी फिल्म हवाईजादा से बॉलवुड में बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू की. फिल्म में आयुष्मान खुराना और पल्लवी शारदा की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिक शिवजी बापूजी तलपड़े पर आधारित है. कमजोर निर्देशन के कारण दर्शकों ने फिल्म नकार दी. प्रकाश झा निर्मित फिल्म क्रेजी कुक्कड़ पैमिली से रितेश मेनन बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत की लेकिन सफल नहीं रहे.

 
 
Don't Miss