- पहला पन्ना
- फिल्म
- 'पेरिस में आतंकी हमले के बाद ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग रही जारी'

उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म के क्रु में 90 प्रतिशत लोग फ्रांसीसी थे और इससे फिल्म में अदभुत ऊर्जा और जीवंतता आ गई. इसने फिल्म को एकदम नया और ताजगी से भरा बना दिया’. फिल्म का ट्रेलर एफिल टावर पर लॉन्च किया गया. यह ऐसा पहला सिनेमा आयोजन बन गया है, जिसे किसी पर्यटन स्थल पर लॉन्च किया गया है. फिल्म का उद्देश्य पेरिस को पर्यटकों के बीच आकषर्ण के केंद्र के रूप में प्रचारित करना भी है.
Don't Miss