'पेरिस में आतंकी हमले के बाद ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग रही जारी'

रणवीर ने कहा, ‘मेरे मेंटर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की मूल धारणा पेरिस को लेकर गढ़ी थी और उन्होंने पेरिस को अपने दिल और दिमाग में रखते हुए ही इस फिल्म को लिखा था. जब फिल्म के पूर्व-निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा था तभी पेरिस में आतंकी हमले हो गए. हर कोई आदी सर से कह रहा था कि वह जगह बदलकर कोई और शहर चुन लें’.

 
 
Don't Miss