PICS: रेल बजट: एफडीआई, निजी निवेश सहित बुलेट ट्रेन

PICS: रेल बजट में यात्री सुविधाओं में सुधार, बुलेट ट्रेन की सौगात

बजट में रेलवे की हालत दुरूस्त करने के लिये सुधारवादी कदमों पर जोर देते हुए निजी तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रस्ताव किए गए हैं ताकि परियोजनाओं के लिए धन की कमी से निपटा जा सके. लोकसभा में 2014-15 का बजट पेश करते हुए गौड़ा ने यात्री सेवाओं में सुधार, बुलेट ट्रेन की शुरूआत, रेलवे के बुनियादी ढांचे में विदेशी और निजी पूंजी निवेश आकर्षित करने की कई अभिनव पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह रेलवे के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के पास निवेश लायक पड़ी अतिरिक्त नकदी को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगाने की योजनाएं पेश करेंगे. गौड़ा ने कहा कि रेलवे ने अभी कुछ दिन पहले ही किरायों में जो 14.2 प्रतिशत तथा माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि से रेलवे को 8,000 करोड़ रपये मिलेंगे. जबकि मासिक टिकटों को बढ़ा किराया वापस लेने से 610 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

 
 
Don't Miss