भूकंप में हुए गुमशुदा को खोजें इंटरनेट पर

PICS : आपदा में इंटरनेट बना सहारा

नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप से जहां नेपाल और भारत दोनों जगह बुरा हाल है, ऐसे में आधुनिक इंटरनेट सेवाएं पीड़ित परिवारों को अपनों से मिलाने के लिए काम कर रही हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ‘सेफ्टी चेक’ और गूगल की ‘पर्सन फाइंडर’ सेवाएं लोगों को अपनों की स्थिति और खुद के सुरक्षित होने संबंधी सूचनाओं को साझा करने में मदद कर रही हैं. उहाहरण के लिए नेपाल के बीरगंज इलाके में रहने वाले हिम्मत्राम्का परिवार के लोगों ने फेसबुक पर खुद को सुरक्षित चिन्हित किया है. परिवार के सदस्य नितेश हिम्मत्राम्का ने बताया, ‘भारत में हमारे रिश्तेदार हमारी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. इसलिए हमने स्वयं को सुरक्षित चिन्हित किया.’ उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक के लोगों ने फेसबुक की इस ‘सेफ्टी चेक’ सुविधा का प्रयोग कर खुद के सुरक्षित होने के बारे में सूचनाएं साझा की हैं.

 
 
Don't Miss