गर्मियों में यूं करें कार का रखरखाव

PICS: गर्मियों में यूं करें कार का रखरखाव

तेज गर्मी आपकी कार पर काफी भारी साबित हो सकती है, खासतौर पर ज्यादा तापमान में बैटरी के नष्ट होने, कूलिंग सिस्टम और टायर्स पर दबाव बनने की आशंका रहती है. ज्यादा तापमान में एसी के ठीक से काम नहीं करने का कारण, इंजन के ओवरहीट, कूलैंट में एंटी-फ्रीज और जल का बराबर का मिश्रण जैसी कुछ ऐसी समस्याएं है जिनके बारें में जानना आवशयक है. ऐसे में कुछ टिप्स पर अमल कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है. जाने माने ऑटो एक्सपर्ट एवं कार एक्सपर्ट के सह-संस्थापक और निदेशक कर्नल वाई.एस. कटोच गर्मियों में कार के रख-रखाव के कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनका पालन करके ब्रेकडाउन और कार संबंधी अन्य समस्याओं से बच सकते हैं.

 
 
Don't Miss