तीस के हुए यो यो हनी सिंह

बर्थडे पर ऑलनाइट पार्टी करेंगे यो यो हनी सिंह

उन्होंने कहा, ‘आज मुझे लगता है जैसे मैं सपने में हूं. मैं खिलौने की दुकान में मौजूद एक बच्चों की तरह महसूस करता हूं. मैं नहीं जानता की क्या उठाऊं और क्या छोड़ूं.’हनी की इच्छा अभावग्रस्त बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए कुछ करने की है.उन्होंने कहा कि मैं जब बच्चों को भूखा देखता हूं तो मेरा दिल खून के आंसू रोता है. जिन बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं मिलता, मैं उनके लिए बेहतर संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करना चाहता हूं. अगर बच्चे यूं ही भूखे रहें तो मैं कैसे खुशी से गा सकता हूं? इसलिए जन्मदिन पर मेरी इच्छा देश में एक भी बच्चे को भूखा-प्यासा न देखने की है.’ समय टीम की ओर से योयो हनी सिंह को जन्म दिन की बधाई.

 
 
Don't Miss