बकरापुर में शाहरुख का नया अवतार

Review: ये है बकरापुर में शाहरुख का नया अवतार

शुक्रवार को रिलीज फिल्म बकरापुर देखने लायक फिल्म है. ये सामाजिक व्यंग्य है जो भारत के ग्रामीण परिवेश पर आधारित है. फिल्म की कहानी कुरै शी परिवार और उनके बकरे के इर्दगिर्द घूमती है. बकरे को पूरे गांव में रॉक स्टार का दर्जा हासिल है और गां व के लोग उस जिंदा बकरे के मांस से एक टुकड़े के लिए लड़ाई करते हैं. फिल्म में अंशुमान झा, आसिफ बसरा, सुरुचि अलुख, फैज खान आदि ने अभिनय किया है. फिल्म को जानकी विश्वनाथन ने निर्देशित किया है. मंजूनाथ मंजूनाथ षणमुखम के जीवन पर आधारित यह फिल्म तेल माफिया के आतंक को दिखाती है. फिल्म का निर्देशन संदीप वर्मा ने किया है. 2005 में लखीमपुर खीरी में मिलावटी पेट्रोल बेचने वाले एक पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की बात कहने पर इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर मंजूनाथ षणमुखम की हत्या कर दी गई थी. देखिए फिल्म का ट्रेलर...

 
 
Don't Miss