कोर्ट की सलाह, बीच का रास्ता निकाले कमल

कमल हासन को कोर्ट की सलाह, विश्वरूपम पर सरकार से बात करे

उर्वसी में रविवार को सुबह 10:45 और दोपहर 2:30 का शो नहीं हो पाया और अन्य थिएटरों ने भी इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया. प्रतिनिधि ने बताया कि हमने इस फिल्म के चार शो दिखाने की योजना बनाई थी,लेकिन पहले दो शो निरस्त कर दिए गए. यदि पुलिस की अनुमति मिलती है तो हम अन्य दो शो दिखा सकेंगे.

 
 
Don't Miss