विद्या, कमल हासन सम्मानित

PICS: विद्या बालन पद्मश्री और कमल हासन पद्म भूषण से सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता कमल हसन सहित विभिन्न क्षेत्रों की 66 जानी- मानी हस्तियों को 2014 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने डॉ. माशेलकर को वर्ष 2014 के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किया. जबकि 12 हस्तियों को पद्म भूषण और 53 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलेला गोपीचंद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. शात्रीय गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बेगम परवीन सुल्ताना. सिनेमा के क्षेत्र से अभिनेता कमाल हासन, घटम वादन कें लिए तमिलनाडु के टी एच विनायकराम. विज्ञान एवं अभियंत्रण के क्षेत्र में कर्नाटक के प्रो. ज्येष्ठराज जोशी, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र से तमिलनाडु के वैरामुत्तु रमासामी थेवर, सिविल सर्विस के क्षेत्र के लिए दिल्ली के विजयेन्द्र नाथ कौल और औषधि के क्षेत्र से डॉ. नीलम क्लेर सहित 12 हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. विज्ञान एवं अभियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आंध्र प्रदेश के डॉ. अनुमोलु रामकृष्ण मरणोपरांत इस पुरस्कार से सम्मानित किये गए.

 
 
Don't Miss