ऋषि कपूर बनाएंगे रणबीर को 'आवारा'

गौरतलब है कि बॉलीवुड के पहले शो-मैन राजकपूर ने 24 वर्ष की उम्र में वर्ष 1948 में आरके फिल्मस की स्थापना कर बरसात, आवारा, श्री 420, बूट पालिश, जागते रहो, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, मेरा नाम जोकर, जैसी कई यादगार फिल्में बनाई हैं. वर्ष 1988 में राजकपूर की मौत के बाद उनके पुत्र रणधीर कपूर ने आरकेबैनर तले हिना, राजीव कपूर ने प्रेम ग्रंथ और ऋषि कपूर ने आ अब लौट चले जैसी फिल्मों का निर्माण किया. 1998 मे प्रदर्शित आ अब लौट चले इस प्रतिष्ठित बैनर की अंतिम फिल्म है.

 
 
Don't Miss