जिया खान सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड सूरज गिरफ्तार

PICS: जिया खान सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली गिरफ्तार

जिया अंदर से टूट चुकी थी और इस नोट की एक-एक लाइन इस बात का सबूत है. इस नोट में उसने लिखा है, ‘‘जब मैं पहली बार तुमसे मिली, मैं उत्साही, महत्वाकांक्षी और नम्र थी। मैं तुम पर दीवानी हो गयी, यह एक ऐसा प्यार था जिसके बारे में मैंने सोचा था कि मेरे मन की खूबसूरती बाहर आएगी। मैं नहीं जानती कि तकदीर ने हमें क्यों साथ लाया। पिछले दिनों मैंने जो दर्द, बलात्कार और उत्पीड़न झेली हैं मुझे नहीं लगता कि मेरे साथ होना चाहिए।’’ जिया ने इस नोट में लिखा है, ‘‘मैं नहीं जानती मैं तुमसे यह सब कैसे कहूं लेकिन मैं कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले ही सबकुछ गंवा चुकी हूं. जब तुम इसे पढ़ रहे होगे तो शायद मैं यह दुनिया छोड़ चुकी होउंगी या छोड़ने वाली होऊंगी. मैं अंदर से टूट गयी हूं ’’ उसने लिखा है, ‘‘तुम्हें यह सब नहीं पता चलता. एक समय तुमने मुझपर ऐसा जादू किया था कि मैं तुम्हारे प्यार में खुद को भूल गयी थी. लेकिन फिर भी तुमने हर रोज मेरा उत्पीड़न किया. इन दिनों जब मैं उठती हूं तो मैं प्रकाश नहीं देखती और न ही उठने की इच्छा होती है’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने तुम्हें कितने उपहार दिए या फिर मैं तुम्हारे लिए कितना अच्छा सोचती थी. मुझे डर था कि कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊं लेकिन मैंने पूरी तरह समर्पित कर दिया. लेकिन तुमने हर रोज मुझे जो दर्द दिया, उसने मुझे बर्बाद कर दिया’’ गौरतलब है कि अभिनेत्री को जब अपना गर्भ गिराना पड़ा, तब उसे बड़ा दुख हुआ.

 
 
Don't Miss