- पहला पन्ना
- फिल्म
- 'अपनी इमेज पर कोई पछतावा नहीं'

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अपनी सेक्सी इमेज को बदलना नहीं चाहती है. बॉलीवुड में सनी लियोनी की छवि सेक्सी और बोल्ड अभिनेी की है. सनी की फिल्म ‘मस्तीजादे’ प्रदर्शित होने जा रही है. सनी लियोनी ने कहा ‘मैं जो भी हूं, उस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है, कोई शर्मिंदगी नहीं है. मैं उनमें से नहीं हूं, जो कहते हैं, ‘ओह, मैंने अपनी जिंदगी खराब कर ली और अब अपनी इमेज बदलना चाहती हूं. इस साल आने वाली मेरी कुछ फिल्में पूरी तरह से अलग जोन की हैं. ‘वन नाइट स्टैंड’ मूवी के टाइटल से लगता है कि यह एडल्ट मूवी होगी, लेकिन कहानी बहुत दिलचस्प है और इसमें बहुत शानदार ट्विस्ट है. यह लोगों पर है कि वे मेरी एक्टिंग से वास्ता रखते हैं या मुझे भरोसे के काबिल या नाकाबिल मानने जैसी बातों में फंसे रहते हैं.’
Don't Miss
PIC OF THE DAY