जल्द रिलीज होगी 1984 के दंगों पर आधारित फिल्म ‘31 अक्टूबर’

जल्द रिलीज होगी 1984 के दंगों पर आधारित फिल्म ‘31 अक्टूबर’

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्ष 1984 में हत्या के बाद भड़के दंगों में पीड़ित एक परिवार की वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म ‘31 अक्टूबर’ जल्द रिलीज होने के लिये तैयार है. फिल्म निर्माता हैरी सचदेवा के अनुसार इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिवाजी लोटन पाटिल ने किया हैं तथा इसमें सोहा अली खान और वीर दास मुख्य भूमिका में हैं. कान्स में उन्होंने कहा कि यह फिल्म श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या वाले दिन यानि 31 अक्टूबर को एक सिख दंपती और उसके दो बच्चों को एक हिन्दू परिवार द्वारा बचाये जाने की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है इस सिख दंपती के तीन दोस्त इस सिख परिवार को बचाने के लिए किस तरह का जोखिम उठाते है. श्री सचदेवा ने बताया ''1984 के दंगे में मेरे परिवार को भी इससे जूझना पड़ा था. मैं इन्हीं खौफनाक कहानियों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं''.

 
 
Don't Miss