संजय नहीं बना पाएंगे 'घनचक्कर'

संजय नहीं बना पाएंगे

पक्ष में बॉलीवुड सितारे- तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि संजय दत्त के मामले में आये उच्चतम न्यायालय के फैसले से वह विचलित हैं. उन्होंने सजंय दत्त के लिये माफी की भी उम्मीद जताई. जया बच्चन और अजय देवगन जैसे सितारों ने भी संजय दत्त को माफी दिए जाने की वकालत की है. इसके अलावा सलमान खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर और राजकुमार हीरानी जैसे कई सितारे संजय दत्त के घर जाकर उनसे हमदर्दी जता चुके हैं.

 
 
Don't Miss