गाना मम्मी है सबकी अम्मी

हिम्मतवाला का गाना

फिल्म हिम्मतवाला में एक आइटम सॉन्ग को संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद ने फिल्म का मम्मी गाना करार दिया है. साजिद ने शुक्रवार को फिल्म के संगीत लांच पर कहा कि इस फिल्म में एक 'मम्मी' आइटम गाना है जो आइटम गानों की मां है. साजिद ने बताया कि यह गीत अलग-अलग प्रांतो की अभिनेत्रियों पर फिल्माया जाएगा. यह पांच भाषाओं में है और इसे पांच राज्यों की बड़ी अभिनेत्रियों पर फिल्माया जाएगा. वाजिद ने कहा कि इसे हम 'मम्मी' आइटम गाना इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप पहली बार शीला और मुन्नी को एक साथ सुनेंगे. इसे सुनिधि चौहान, ममता शर्मा और बप्पी लहरी ने गाया है. राइटर-डायरेक्टर साजिद खान इसे रीमेक नहीं मानते. जैसाकि वे कहते हैं, "मेरी फिल्म "हिम्मतवाला" रीमेक नहीं है. वह फिल्म 1983 में बनी थी और उस दौर पर आधारित थी. हमारी फिल्म नए फ्लेवर के साथ बिल्कुल अलग है 'हिम्मतवाला' 1983 की सफलतम फिल्म 'हिम्मतवाला' की रिमेक है जिसमें तमन्ना, महेश मांझरेकर और परेश रावल हैं. यह 29 मार्च को रिलीज होगी.

 
 
Don't Miss