सैफीना की शादी की रस्में

PHOTOS: सैफ-करीना की शादी की रस्में शुरू

शुक्रवार को पटौदी पैलेस से सैफ-करीना की शादी की पहली रस्म मिलाद आयोजित की गई. पटौदी पैलेस के मुख्य हाल में आयोजित मिलाद शरीफ का कार्यक्रम लगभग दो घंटे से अधिक चला तथा इसमें खुद शर्मिला टैगोर भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ की. इस आयोजन में कुछ नन्हीं बालिकाओं ने भी धार्मिक गीत आदि पढ़े. इस रस्म में नगर के मुस्लिम तथा हिंदू दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा नवाब परिवार के लिए दुआ करने के साथ-साथ शर्मिला टैगोर को शादी की मुबारकवाद दी. शर्मिला टैगोर ने लोगों को इस पहली रस्म पर दावत भी दी.हिंदू समुदाय के गणमान्य लोगों ने भी इस आयोजन में शिरकत की.शर्मिला टैगोर ने कहा कि सैफ अली खान एवं करीना कपूर की शादी का कार्यक्रम पटौदी में नहीं रखा गया है. पटौदी से उनके परिवार का गहरा लगाव है, इसलिए शादी से संबंधित सबसे पहला कार्यक्रम उन्होंने पटौदी में ही रखा है.

 
 
Don't Miss