- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- PHOTOS: अपनी शादी की संगीत पार्टी में बेबो

इससे पूर्व, शुक्रवार को पटौदी पैलेस में सैफीना की शादी की पहली रस्म "मिलाद शरीफ" आयोजित हुई. इसमें शहर के लोगों ने हिस्सा लिया और शर्मिला टैगोर को शादी की मुबारकबाद दी. शर्मिला टैगोर ने लोगों को इस पहली रस्म पर दावत भी दी. पैलेस के मुख्य हॉल में आयोजित मिलाद शरीफ का कार्यक्रम लगभग 2 घंटे से अधिक चला. इस अवसर पर सैफ और करीना के लिए दुआ मांगी गई. इस मौके पर शर्मिला टैगोर ने कहा कि वे लोग पटौदी से ताल्लुक रखते हैं और यहां से उनके परिवार का गहरा लगाव है, इसलिए शादी से संबंधित सबसे पहला कार्यक्रम यहीं किया गया है.
Don't Miss