PHOTO: लो जी हो गई करीना पराई, बेबो से बनी बेगम !

FIRST PHOTO: लो जी हो गई करीना पराई, बेबो से बनी बेगम !

18 अक्टूबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन है. इसी दिन सैफ व करीना पटौदी स्थित पुश्तैनी इब्राहिम पैलेस भी जाएंगे. लेकिन वहां किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा. सैफ और करीना ने सोमवार को होटल ताज में बॉलीवुड के करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों समेत 50 से ज्यादा लोगों के लिए विशेष डिनर आयोजित किया था. रविवार को संगीत का कार्यक्रम हुआ.

 
 
Don't Miss