PHOTO: लो जी हो गई करीना पराई, बेबो से बनी बेगम !

FIRST PHOTO: लो जी हो गई करीना पराई, बेबो से बनी बेगम !

एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में करीना कहती हैं कि शाहिद कपूर के ब्रेकअप के बाद और एक शूटिंग के दौरान सैफ और मैं करीब आए थे. करीना कहती हैं, सैफ से पहले भी कई बार सोशली मिलती रहती थी. एक बार मैंने उन्हें होटल के स्विमिंग पूल में सिर्फ जींस पहनकर लाउंज चेयर पर लेटे हुए थे. मैंने उन्हें देखते हुए अपने दोस्त से कहा, ओह मॉय गॉड. सैफ कितने हॉट हैं.

 
 
Don't Miss