यह पेड़ खाता है धातु...

  धातु खाता है यह पेड़...

आस्ट्रेलिया और फिलिपीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे पेड़ का पता लगाया है जो निकेल धातु खाता है. यह पेड़ मिट्टी की सफाई कर सकता है. इस पेड़ का नाम रिनोरेया निक्कोलीफेरा है. डेढ़ मीटर से 1.8 मीटर ऊंचे इस वृक्ष का तना आम तौर पर 13 सेंटीमीटर मोटा होता है और इस पर एक सेंटीमीटर से कम मोटाई वाले फल लगते हैं. रिनोरेया निक्कोलीफेरा की पत्तियों में निकेल की मात्रा आम तौर पर पत्तियों में पाई जाने वाली मात्रा से हजार गुना ज्यादा होती है. यह पेड़ आम तौर पर फिलिपीन के लुसोन द्वीप पर चट्टानी इलाके में या खाली पड़े मैदानों में पाया जाता है. इस इलाके की मिट्टी में भारी धातुओं की भरमार है.

 
 
Don't Miss