Birthday: 'पंचम दा' ने 10 साल किया था संघर्ष

Birthday:

'पंचम दा' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महान संगीतकार आर डी बर्मन का सोमवार को 77वां जन्मदिन है. अपनी मधुर संगीत लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले पंचम दा आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गीतों का जादू आज भी लोगों के दिलों में बसा है. आरडी बर्मन का जन्म 27 जून 1939 को कलकत्ता में हुआ था. उनके पिता एसडी बर्मन के जाने माने फिल्मी संगीतकार थे. घर में फिल्मी माहौल के कारण उनका भी रूझान संगीत की ओर हो गया और वह अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेने लगे. उन्होंने उस्ताद अली अकबर खान से सरोद वादन की भी शिक्षा ली. फिल्म जगत में ‘पंचम’ के नाम से मशहूर आरडी बर्मन को यह नाम तब मिला जब उन्होंने अभिनेता अशोक कुमार को संगीत के पांच सुर सारेगामापा गाकर सुनाया. नौ वर्ष की छोटी सी उम्र में पंचम दा ने अपनी पहली धुन ‘ए मेरी टोपी पलट के आ’ बनायी और बाद में उनके पिता सचिन देव बर्मन ने उसका इस्तेमाल वर्ष 1956 में प्रदर्शित फिल्म ‘फंटूश’ में किया.

 
 
Don't Miss