'नाम' से चमका संजू बाबा का सितारा

B

बॉलीवुड में संजय दत्त का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है, जिन्होंने लगभग तीन दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक खास मुकाम बना रखा है. संजय दत्त को फिल्म इंडस्ट्री में आये लगभग तीन दशक बीत चुके हैं लेकिन इसके बाद भी वह हर फिल्म से अभिनय के नये शिखर को छूते जा रहे हैं और काम के प्रति उनका समर्पण बरकरार है. संजय दत्त अपनी हर नयी फिल्म को अपनी पहली फिल्म मानते हैं. इसी कारण वह अपने काम के प्रति लापरवाह नहीं होते और यही वजह है कि उनकी मांग आज भी बरकरार है. 29 जुलाई 1959 को मुंबई में जन्में संजय दत्त को अभिनय की कला विरासत में मिली. उनके पिता सुनील दत्त अभिनेता और मां नरगिस जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थी. घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण संजय दत्त अक्सर अपनी माता-पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे. इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे.

 
 
Don't Miss