अब चुनाव नहीं लड़ पाएगी राखी?

PICS: अब चुनाव नहीं लड़ पाएगी राखी सावंत, की गड़बड़ी!

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह सकता है. चुनाव आयोग सावंत के विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकता है. मई में संपन्न लोकसभा चुनाव में सांवत ने खर्च का जो ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपा उसमें गड़बड़ियां पाई गई हैं. इसको देखते हुए आयोग अगले तीन साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकता है. आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकता है. सावंत ने मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं. इस पूरे मसले पर सावंत ने कहा, 'मैंने लोकसभा चुनाव खर्च का 99 फीसद ब्योरा आयोग को दे दिया है. अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिली है तो वह महज एक फीसद हो सकती है.'

 
 
Don't Miss