हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह...

लखनऊ महोत्सव में गुलाम अली ने बिखेरा आवाज का जादू

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने रविवार को लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखेरा और शहरवासियों का दिल जीत लिया. गुलाम अली का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शिवसेना की धमकी के मद्देनजर महोत्सव में चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था. शिवसेना की धमकी की वजह से गुलाम अली का भारत में पूर्व का कार्यक्रम रद्द हो गया था. लखनऊ पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजामात किये थे ताकि शिवसैनिकों की ओर से कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं होने पाये. इससे पहले पाकिस्तानी गायक ने दादा मियां की दरगाह पर चादर चढ़ायी और भारत-पाक शांति की दुआ की. मुंबई में शिवसेना के दबाव में कार्यक्रम रद्द किये जाने के बारे में गुलाम अली ने कहा, ‘‘मैं नाराज नहीं हूं. मैं इन लोगों को प्यार करता हूं और मुझे पता है कि प्यार धारणाएं बदल सकता है.’’

 
 
Don't Miss