प्रीति जिंटा मामले में सुराग नहीं

प्रीति जिंटा मामले में CCTV कैमरों से कोई सुराग नहीं

पुलिस ने बुधवार को कहा कि वानखेडे स्टेडियम के गारवारे पवेलियन के पांच सीसीटीवी कैमरों में स्टेडियम परिसर में अदाकारा प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के बीच ना कोई तकरार और ना ही कोई मार-पीट दर्ज हुई है. प्रीति जिंटा ने 12 जून को एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होने आरोप लगाया था कि 30 मई को किंग्स 11 पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. बहरहाल, वाडिया ने इन आरोपों को ‘‘झूठा और बेबुनियाद’’ बताते हुए खारिज किया है. जांच की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वानखेडे मैदान में 172 रोटेटिंग सीसीटीवी कैमरे हैं. और पांच सीसीटीवी गारवारे पवेलियन पर फोकस करने के लिए लगे हैं. बहरहाल, इन पाचं सीसीटीवी फुटेज की जांच ने कोई सबूत प्रदान नहीं किया है जो जांच में हमारी मदद कर सके.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सोचा था कि पांच सीसीटीवी फुटेज हमें अहम सुराग देंगे लेकिन उनमें दोनों के बीच ना तो कोई तकरार और ना ही कोई हाथापाई दर्ज हुई है.’’

 
 
Don't Miss