सांवले रंग पर कैफी आजमी ने बेटी शबाना से कहा था...

PICS: कैफी आजमी ने शबाना से कहा था, सांवला होना अच्छा और काला होना वाकई सुंदर

जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि त्वचा के सांवले रंग के प्रति अपने मन से किसी भी तरह के पूर्वाग्रह को हटाने का श्रेय वह अपने पिता और जाने-माने शायर कैफी आजमी को देती हैं. उनके पिता ने उनसे कहा था, ‘‘सांवला होना ठीक है और काला होना सचमुच में सुंदर है.’’ शबाना ने जयपुर साहित्य उत्सव में कहा, ‘‘छोटी लड़की होने के तौर पर मुझे भी सुनहरे बालों और नीली टिमटिमाती आंखों वाली सफेद गुड़िया से प्रेम था लेकिन मेरे पिता ने मुझे कभी भी वह नहीं दिलाया. जब मैं नौ साल की थी तो उन्होंने काली त्वचा और आंखों वाली गुड़िया मुझे दिलाई और कहा कि सांवला होना अच्छी बात है और काला होना वाकई सुंदर है.’’ अभिनेत्री ने कहा कि ‘खराब तोहफा’ देने को लेकर अपने पिता से शुरूआती नाखुशी के बावजूद उन्होंने जल्दी ही समझ लिया कि उनके अब्बा की बातों के गहरे मायने हैं.

 
 
Don't Miss