...और ऐसे बप्पी दा बन गए 'डिस्को किंग'

Birthday: बप्पी लाहिरी ने बचपन के ख्वाब को किया सच, बन गए

आई एम ए डिस्को डांसर... जिमी जिमी जिमी आजा आजा... जैसे गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाले डिस्को किंग बप्पी लाहिरी आज 62 साल के हो गए. हिंदी फिल्म में बप्पी लाहिरी उन गिने चुने संगीतकारों में शुमार किये जाते है जिन्होंने ताल वाद्ययंत्रों के प्रयोग के साथ फिल्मी संगीत में पश्चिमी संगीत का सम्मिश्रण करके बाकायदा 'डिस्को थेक' की एक नयी शैली विकसित कर दी. अपने इस नये प्रयोग की वजह से बप्पी लाहिरी को कैरियर के शुरूआती दौर में काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन बाद में श्रोताओं ने उनके संगीत को काफी सराहा और वह फिल्म इंडस्ट्री में डिस्को किंग के रूप में फेमस हो गये. 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में जन्मे बप्पी लाहिरी का असली नाम आलोकेश लाहिरी है. उनका रूझान बचपन से ही संगीत की ओर था.

 
 
Don't Miss