मथुरा में उमड़ा बॉलीवुड, देखिए तस्वीरें

मथुरा में श्रीकृष्ण महोत्सव: हेमा मालिनी, श्रद्धा कपूर समेत झूमा बॉलीवुड

फिल्म अभिनेत्री और स्थानीय सांसद हेमामालिनी द्वारा ब्रज की संस्कृति को विश्व पटल पर स्थान दिलाने और दैवीय आपदा से पीड़ित किसानों की आर्थिक मदद के लिए दो दिवसीय ‘श्रीकृष्ण महोत्सव’ रविवार रात मथुरा में निर्माणाधीन वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर परिसर में शुरू हुआ. महोत्सव की शुरूआत पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और ब्रज के संत गुरू शरणानंद द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ हुई. इस मौके पर आडवाणी ने हेमामालिनी के प्रयासों की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि अगर भगवान कृष्ण के जितने भी मंदिर देश भर में हैं उनमें स्थापित प्रतिमाओं के आकार, प्रकार और रंग-रूप की प्रतिकृतियों की स्थापना यदि यहां किसी एक परिसर में की जाए तो पर्यटन का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि आज जो पर्यटक दिल्ली आता है वह लाल किला, संसद भवन या कुतुबमीनार के अलावा ‘अक्षरधाम’ जरूर जाता है.

 
 
Don't Miss